डॉ. उदित शुक्ला ने प्राथमिक उपचार विषय पर स्वयंसेवकों को दी जानकारी
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी (अर्की) में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के दुसरे दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता,शारीरिक गतिविधियां की गई। स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। इस दौरान बौधिक सत्र में पूर्ण ठाकुर ने संस्कार तथा भारतीय संस्कृति विषय पर और इसी दिन चिकित्सा विभाग से डॉ उदित शुक्ला ने प्राथमिक उपचार विषय तथा स्वस्थ रहने के तरीकों की जानकारी देकर स्वयंसेवकों का मार्ग दर्शन किया। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार,हेमलता तथा अन्य अध्यापक वर्ग सहित एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।