दाड़लाघाट में मारपीट का मामला आया सामने
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत गाली गलौज व मारपीट को लेकर मामला दर्ज हुआ है। इसमें दलीप कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नालागढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि यह गाड़ी नंबर एचपी-64ए-1411 पर करीब पांच महीनों से चालक है। 9 नवंबर को यह उपरोक्त गाड़ी को लेकर रोपड़ से दाड़लाघाट आ रहा था तो दाड़ला मोड़ से थोड़ा आगे इसकी गाड़ी के पीछे से एचपी-01ए-7569 टोयटा इटियोज आई और इसकी गाड़ी के साथ लगा दिया। उसके बाद उस गाडी से ड्राईवर सहित तीन व्यक्ति उतरे और इसकी गाड़ी के पास आकर धमकाने लगे। गाली गलोच करने लगे। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो हाथापाई करने लगे। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है व आगमी कार्यवाही की जा रही है।