निकट भविष्य में विकास की नई ईबारत लिखेगा जिला सोलन- डाॅ. बिन्दल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक जिला सोलन के विकास में यहां के सभी निवासियों का योगदान है तथा सभी के सहयोग से सोलन निकट भविष्य में विकास की नई ईबारत लिखेगा। डाॅ. बिन्दल गत सांय यहां उत्तराखण्ड भ्रातृ मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘कौथीग-3’ को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि सोलन जिला, प्रदेश का तीव्रतम गति से विकसित होता जिला है और जिला ने अपनी यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों के निवासियों और संस्कृतियों को समाहित किया है। उन्होंने कहा कि सोलन शहर एवं जिला का सुव्यवस्थित विकास समय की मांग है और इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल और उत्तराखण्ड में भौगोलिक एवं सांस्कृतिक समानताएं हैं तथा दोनों राज्यों के निवासी पहाड़ की विकास सम्बन्धी आवश्यकताओं को समझते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रदेश के समग्र एवं सन्तुलित विकास के लिए पूर्व की भान्ति सकारात्मक सोच के साथ कार्यरत रहें। डाॅ. बिन्दल ने सभी से आग्रह किया कि स्वच्छता को पूर्ण रूप से अपनाएं और हिमाचल को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग दें। उन्होंने भारतीय संस्कृति को विशुद्ध रूप से सहेज कर रखने के लिए उत्तराखण्ड के निवासियों की सराहना की। डाॅ. बिन्दल ने उत्तराखण्ड भ्रातृ मण्डल के संस्थापक भोपाल सिंह ठाकुर सहित अन्य को सम्मानित भी किया। शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने इस आयोजन के लिए मण्डल को बधाई दी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। सोलन के विधायक डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल, पूर्व लोकसभा सांसद वीरेन्द्र कश्यप, हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, महामंत्री नरेन्द्र ठाकुर, जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सूद, वरिष्ठ भाजपा नेता इन्द्र सिंह ठाकुर, नरदेव बडोला, उत्तराखण्ड भ्रातृ मण्डल के प्रधान विनोद थपलियाल एवं मण्डल के अन्य क्षेत्रों के पदाधिकारियों सहित गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड निवासी उपस्थित थे।