गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया गुरुपर्व
( words)
गुरुकुल इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल की प्रबंधक समिति द्वारा गुरुपर्व के उपलक्ष में निकलने वाली नगर - संकीतन की झांकी प्रस्तुत करने वाले समुदाय के लिए मुफ्त अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इसमें जल, जूस, ब्रेड, पकौड़ा, चटनी आदि थी। गुरुपर्व प्रेम, भाईचारे, सद भावना का पर्व है। इस अवसर पर सुनील गर्ग, दिनेश गर्ग, शशि गर्ग, गुरप्रीत माथुर, समीर गर्ग, अदिति गर्ग, पीयूष गर्ग, शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक तथा छात्र वर्ग ने अपनी सेवाएं दी।