राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की धूम
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की धूम रही। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर स्कूल के प्रांगण में शिक्षा संवाद किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने लघु नाटिका, विभिन्न सदनों के बच्चों ने भाषण के माध्यम से अबुल कलाम आज़ाद की जीवनी पर प्रकाश डाला। रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को शिक्षा का महत्व बताया, पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। स्कूल की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने आम सभा में बच्चों के ग्रेडिंग सिस्टम की जानकारी दी और अभिभावकों से निवेदन किया कि प्रत्येक परीक्षा के बाद आप स्वयं स्कुल में आकर अपने बच्चे की प्रोग्रेस रिपोर्ट अवश्य देखें, प्री बोर्ड की जानकारी, आज की युवा पीढ़ी का नशे की ओर बढ़ना व् टर्मिनल परीक्षा के बारे में अपने विचार सांझे किये।मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अबुल कलाम आज़ाद की जीवन शैली पर भी प्रकाश डाला।इस अवसर पर अभिभावक, समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।