धुन्दन में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:कालीन सभा में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद किया गया।इस अवसर पर भाषा अध्यापक राकेश रघुवंशी ने अपने वक्तव्य में मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा उनके देश व शिक्षा के क्षेत्र में किये गये योगदान को याद किया। 1947 से 58 तक आजाद भारत के शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य करते हए उनका मानना था की मातृभाषा में शिक्षा दी जानी चाहिए। इसके इलावा महिलाओं की शिक्षा पर बल दिया गया तथा 14 वर्ष तक निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा देने की वकालत की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में मौलाना अबुल कलाम आजाद को शत शत नमन करते हए,बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीम चंद ठाकुर, प्रवक्ता राकेश शर्मा, अमर सिंह वर्मा, नरेन्द्र लाल, रमन कुमारी, संतोष कुमारी, धर्म दत्त, वीना देवी, सुषमा देवी, उर्मिला, गीता देवी, अंजना, रंजना, जागति, संतोष कुमारी शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, चमन लाल, सुरेन्द्र कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।