दाड़लाघाट में ग्राम पंचायत को अलग बनवाने हेतु बैठक का आयोजन
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट से लगते गांव बटेड, डुगली, सुल्ली, खाता, बागा,डवारू, रौड़ी, जाबलु, कुन,पछिवर के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को अलग बनवाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व पंचायत सदस्य बाबूराम शर्मा द्वारा डवारू मंदिर परिसर में की गई। युवा जागृति क्लब धार के सदस्य राजीव ठाकुर ने बताया की इस दौरान बैठक में नई गठित किए जाने वाली ग्राम पंचायतों में धार के ग्रामीणों ने पंचायत बनाने को लेकर सभी ग्राम वासियों के साथ एक ही आवाज मे अलग ग्राम पंचायत बनाने के लिए आवाज़ उठाई। वहीं बैठक में उपरोक्त गांव के लोगों ने पूरे जोर शोर के साथ अलग पंचायत का गठन करने हेतु अगली बैठक 17 नवंबर को डवारू मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत के सदस्यों,महिला मंडल,सुधार सभा के साथ बैठक करने का फैसला लिया। बैठक में चर्चा हुई कि इस गठन का ज्ञापन प्रदेश सरकार व जिला उपायुक्त को भेजा जाएगा। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर स्थानीय ग्रामीणों ने चर्चा की। इस अवसर पर बाबूराम शर्मा, प्रेम केशव, जगन्नाथ शर्मा, अनु, नरेंद्र, श्यामलाल, जीत (बिट्टू), राजीव ठाकुर, दीपक ठाकुर, रवि शर्मा, प्रदीप, मनु शर्मा, ललित, प्यारेलाल, देवेंद्र, लोक राम, दिनेश, रामलाल, रवि ठाकुर सहित काफी संख्या में धार के ग्रामीणों ने भाग लिया।