कुनिहार के विद्यार्थियों ने किया अर्की पुलिस थाने का एक दिवसीय शैक्षणिक दौरा
कुनिहार : जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों ने अर्की पुलिस थाने का सोमवार का एक दिवसीय शैक्षणिक दौरा किया व पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में कई जाने वाली कार्यप्रणाली को जाना।विद्यालय अध्यापक मदन लाल मेहरा की अगुवाई में जेएनवी कुनिहार के आठवीं कक्षा के 29 विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान एसएचओ अर्की व थाना के स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को नए मोटर वाहन अधिनियम,साइबर क्राइम के बारे विस्तृत जानकारी दी गई ।उन्होंने बच्चो को अर्की पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में पुलिस कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया।बच्चो को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए कर्म सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें अपने जीवन के तय मुकाम को हासिल करके अपने प्रदेश व देश के नव निर्माण में अहम योगदान देना चाहिए,ताकि आपके विद्यालय सहित आपके क्षेत्र व अभिवावकों का नाम रोशन हो सके।