कुनिहार क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती तादात से लोग परेशान
( words)
कुनिहार : कुनिहार क्षेत्र में आवारा कुत्तों, उत्पाती बंदरो व लावारिस पशुओं के कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आये दिन कुनिहार मे लावारिस पशुओं की बढ़ती तादात के कारण स्थानीय लोगों की परेशानियां नित्य बढ़ती ही जा रही है। सरकार की हर पंचायत में गौशाला खोले जाने की कवायत सिर्फ कागजों तक ही सीमित नजर आती है, जबकि हकीकत में जमीनी स्तर पर इस योजना पर बहुत कम कार्य हुआ नजर आता है। कुनिहार व आसपास के क्षेत्र में लोग रात के अंधियारे में गाड़ियों में पशुओं को भर कर अक्सर छोड़ जाते है, जो यँहा लोगों की फसले तो बर्बाद करते ही है साथ ही कुनिहार बाजार में आवारा घूमते रहते है और लोगों पर भी यह कई मर्तबा हमला कर देते है, इसका कई बार लोग शिकार भी हो चुके है।