हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन
कुनिहार : हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन कुनिहार की त्रैमासिक बैठक सोमवार को मैरिज हॉल न्यू बस स्टैंड कुनिहार में प्रधान धनीराम तनवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछली अवधि में स्वर्गवासी पुलिस पेंशनरों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। एसोसिएशन कि पिछले करीब 2 महीने पहले आई जी पी वेलफेयर व एस पी वेलफेयर से पुलिस मुख्यालय शिमला में बैठक हुई थी, जिसमें एसोसिएशन ने मांग रखी थी कि 2015 के आदेश जिसमें पुलिस पेंशनर के निधन होने पर अंतिम सम्मान के लिए प्रदेश पुलिस को निर्देश जारी किए गए थे उसको दोबारा से रिव्यू करके सभी जिला के एसपी को शक्ति के साथ पालना करने के आदेश जारी किए जाए। सभी थानों में अंतिम सम्मान के आदेश की कॉपी थाना चौकी के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए, ताकि पुलिस स्टाफ पेंशनर के निधन होने की सूचना पर यह जवाब ना दे कि उन्हें इस आदेश की जानकारी नहीं है। बैठक में इस पर सहमति बनी थी मगर जब मांग पर कोई कार्रवाई ना हुई तो एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से मांगों के बारे में आग्रह किया जो वहां से एसोसिएशन को पत्र द्वारा प्राप्त हुआ कि आदेश की कॉपी थाना के नोटिस बोर्ड पर लगाने के साथ 2018 को आदेश कर दिए गए थे, मगर उसकी कॉपी एसोसिएशन को नहीं मिली। एसोसिएशन ने फिर से इस आदेश की कॉपी को भेजने का आग्रह किया मगर आज तक ना आदेश की काफी आई और पता करने पर मालूम हुआ कि किसी भी थाना चौकी के नोटिस बोर्ड पर इस आदेश की कॉपी नहीं लगी है। ऐसा प्रतीत होता है कि अफसरों द्वारा एसोसिएशन को झूठे आश्वासन दिए गए है। पुलिस पेंशनर के मेडिकल बिलों की भी कई महीनों से अदायगी नहीं हो रही है ।जो मांग करने पर एसपी सोलन का पत्र प्राप्त हुआ है कि बिल की अदायगी के लिए सरकार से 21लाख देने का आवेदन किया गया है मगर बजट अभी तक प्राप्त नहीं हो रहा है। जबकि सरकार अपने मंत्रियों व माननीयो को वेतन भत्ते करोड़ों में अदा कर रही है। एसोसिएशन फिर से सभी सरकारों व न्यायपालिका से पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बारे में सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग करती है जैसा कि दिल्ली व अन्य राज्य में इस प्रकार की घटनाएं हो रही है। इस बैठक में संत राम चंदेल, रूप राम ठाकुर, जगदीश चौहान, केदार शर्मा,लेख राम कायस्थ, जगदीश गर्ग, विक्रम ठाकुर, शमशेर कंवर, चेतराम तनवर, ओम प्रकाश, जगदीश, पतराम पंवर, रतीराम, मुनीलाल, मंसाराम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।