आशीष ठाकुर ने लगाया हिमाचल सरकार पर धार के लोगों की अनदेखी का आरोप
त्युंन सरयून धार किसान एवम श्रमिक कल्याण सभा के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर धार के लोगों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हवाण,सरयून चलेहली पंचायत की तरफ से एक भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नहीं चल रही है। इसकी वजह से कॉलेज,आईटीआई व सरकारी विभागों में कार्यरत लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बस न होने की वजह से कॉलेज व आईटीआई में पड़ने वाले बच्चे जिन्होंने बस पास बनवा रखे हैं उनका कोई उपयोग नहीं है। साथ में उन्होंने कहा कि जाहु चंडीगढ़ रूट के लिए परिवहन विभाग ने एक बस स्वीकृत की है, पर प्रदेश सरकार की नाकामी की वजह से पिछले 6 महीने से अभी तक वह बस रूट पर नहीं चली है,इससे लोगों में भारी रोष है। आशीष ठाकुर ने कहा कि जल्द से जल्द अगर उक्त बसें रूट पर नहीं चली तो ग्रामीणों के साथ मिलकर सभा एक बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगी।
