अधिक से अधिक लोगों को रेडक्राॅस के साथ जोड़ना आवश्यक- के.सी. चमन
सोलन जिला रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त के.सी. चमन ने कहा कि रेडक्राॅस समिति पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित है और समाज के सभी वर्गों को इस पुनीत कार्य में रेडक्राॅस समिति को सहयोग प्रदान करना चाहिए। के.सी. चमन सोलन जिला के कंडाघाट में आयोजित प्रथम उपमंडल स्तरीय रेडक्राॅस मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि जन-जन के सहयोग से समिति सोलन जिला में पीड़ित मानवता की सेवा के अपने ध्येय में पूर्ण रूप से सफल हो सके। उन्होंने लोगों से रेडक्राॅस समिति को उदारतापूर्वक अंशदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी को जरूरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है। के.सी. चमन ने कहा कि प्रदेश एवं जिला स्तर पर नियमित रूप से रेडक्राॅस समिति द्वारा रेडक्राॅस मेले आयोजित किए जा रहे हैं ताकि इन आयोजनों के माध्यम से अधिक से अधिक धनराशि जुटाकर जरूरतमन्द लोगों की समयबद्ध सेवा की जा सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सोलन जिला को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने में कार्यरत रहें और जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतर कार्य करने वाले महिला मण्डलों एवं अन्य को पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि युवाओं को नशे से बचाएं और अपने परिवार के साथ समय अवश्य व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों एवं युवाओं से नियमित संवाद बनाए रखना चाहिए ताकि युवा निःसंकोच उनसे अपनी बात कह सकें। इस प्रकार युवाओं से बेहतर संवाद के माध्यम से उन्हें नशे से दूर रखने में सहायता मिल सकती है। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पारम्परिक ठोडा नृत्य की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। उपमंडलीय रेडक्राॅस समिति कंडाघाट के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. संजीव धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कंडाघाट में रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने अवगत करवाया कि इस रेडक्राॅस मेले के लिए समिति द्वारा मुद्रित 05 लाख रुपए की सभी रेफल ड्रा टिकटों का क्रय लोगों द्वारा किया गया है। उन्होंने उपमंडलीय रेडक्राॅस समिति की और से जिला रेडक्राॅस समिति सोलन को 02 लाख रुपए का चैक भी भेंट किया। इस अवसर पर के.सी. चमन की धर्म पत्नी ऊषा चैहान, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, अन्य व्यक्ति तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।