अर्की में एनएसएस शिविर के दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी (अर्की) में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें व छठे दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता एवं शारीरिक गतिविधियां की। स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में क्यारियों इत्यादि में सफेदी की। पाँचवें दिन बौद्धिक सत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना शर्मा ने शारीरिक सबलता के लिए संतुलित पोषक आहार लेने के विषय के बारे में जानकारी दी। छठे दिन रावमपा चनावग के प्रधानाचार्य राजकुमार ने एनएसएस के द्वारा अनुशासित जीवन से राष्ट्रनिर्माण हेतु युवाओं का आवाहन किया। इसी दिन दुसरे सत्र में जोगिन्द्रा बैंक चण्डी के अधिकारियों ने बेंकिंग प्रणाली के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चन्दु राम सीमर,एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार, हेमलता तथा पवन कुमार अध्यापक चण्डी सहित एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।