कुनिहार:बढ़ते लावारिस पशुओं से किसान परेशान
कुनिहार विकास खण्ड के अंतर्गत कोठी पंचायत के चुरून्डु कोठी में लावारिस पशुओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। हेमन्त व पवन ने कठिन परिश्रम करके अपने खेत मे गोभी व मटर की फसल सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लगाई थी। खेतो में गोभी की फसल तैयार थी,परन्तु मंगलवार रात्री में लावारिस पशुओं ने पूरे खेत को तहस-नहस कर दिया। कोठी व साथ लगती अन्य पंचायतो में लावारिस पशुओं की हर रोज हो रही बढ़ोतरी की वजह से खेती करके परिवार का गुजर बसर करने वाले किसानों को परिवार के पालन पोषण की चिंता सताने लगी है। पवन व हेमन्त ने बताया कि उन्होंने फूलगोभी व मटर की फसल सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लगाई थी। बीती रात्री लावारिस पशुओं ने फूलगोभी के खेत को खा कर व खुरो तले कुचल कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया व साथ ही मटर की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने पंचायत से मांग की है कि इन लावारिस पशुओं को गौशाला में छोड़ा जाए, ताकि किसानों को अपनी मेहनत का फल मिल सके। साथ ही उन्होंने विभाग से फसल की पूरी तरह बर्बादी पर मुआवज़े की मांग की है। कोठी पंचायत के प्रधान प्रेम चन्द ने बातचीत में बताया कि बनिया देवी में गौशाला के लिए एक बीघा जमीन पंचायत को उपलब्ध हुई है,जिसमें शेड बनवाने के लिए सरकार को 5 लाख रु के बजट का प्रावधान करने के लिए एस्टीमेट भेजा गया है। जोकि अभी तक नही आया है। जैसे ही बजट उपलब्ध होता है,वैसे ही पंचायत में गौशाला का निर्माण करवा दिया जाएगा। उन्होंने लोगो से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में पशुओं को लावारिस छोड़ने के इरादे से आये तो उनकी जानकारी पँचायत या पुलिस को जरूर दें ताकि इनके ऊपर उचित कार्यवाही की जा सके।