सोलन जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण में सोलन जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी है। यह सूची निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से जारी की गई है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन(अनुसूचित जाति) तथा 54-कसौली(अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान केंद्रों की सूची जारी की है। यह सूची मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के उपरांत जारी की गई है। युक्तिकरण के उपरांत सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 573 मतदान केंद्र हो गए हैं। पूर्व में जिला में कुल 557 मतदान केंद्र थे। युक्तिकरण के उपरांत 50-अर्की में एक, 51-नालागढ़ में पांच, 52-दून में दो, 53-सोलन(अनुसूचित जाति) में चार तथा 54-कसौली(अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्र में चार नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।
मतदान केंद्रों का युक्तिकरण नए मतदान केंद्रों के सृजन एवं संशोधन के उपरांत किया गया है। अब 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में कुल 132 मतदान केंद्र, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 115 मतदान केंद्र, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में कुल 95 मतदान केंद्र, 53-सोलन(अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में कुल 128 मतदान केंद्र तथा 54-कसौली(अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में कुल 103 मतदान केंद्र हो गए है।