भोटा में भाजपा नेता के घर चोरी,पुलिस कर रही छानबीन
हमीरपुर के भोटा पुलिस चौकी के तहत गांव खंसरा में चोरों ने भाजपा नेता के घर सेंध लगा दी। बताया जा रहा है रात को चोरों ने सात कमरों के ताले तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद गांव खसरा के घर में चोरों ने ताले तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने सातों कमरों में पूरे सामान को बिखेरा है और नुकसान भी पहुंचाया है। प्रकाश चंद ठाकुर के मुताबिक खंसरा गांव के लोगों ने रात को जानकारी दी कि आपके घर की बिजली जल रही है तो वे हमीरपुर स्थित नए घर से गांव पहुंचे। भनक लगते ही चोर रफूचक्कर हो गए। चोरों ने 7 कमरों व बाथरूम के ताले भी तोड़े हैं। इसके अलावा साथ लगते एक और मकान में भी चोरी का प्रयास किया गया है।
प्रकाश चंद ने बताया कि चोरी की सूचना सर्वप्रथम लोडर पंचायत के उप प्रधान संजय कुमार को दी और उसके बाद भोटा चौकी पुलिस को भी चोरी की सूचना दे दी। भोटा चौकी पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। प्रकाश चंद ठाकुर ने कहा कि वह अधिकांश हमीरपुर में नए घर में ही रहते हैं और गांव में स्थित पुराने घर में कोई भी नहीं था। पुलिस के मुताबिक चोरी के मामले की छानबीन जारी है।
