सरयांज में बाल दिवस बड़े उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में बाल दिवस बड़े उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में बहुत से कार्यक्रम भी किए गए। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में खंड स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जो कि 13 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं कविता कुमारी व प्रोमिला को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। उसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जमा एक कि छात्रा दीक्षा व निधि, नवम कक्षा से नीलम व मनीषा ने जवाहरलाल नेहरू के जीवन से कुछ प्रेरणादायक बातें साझा की। वही अपने संबोधन में हिंदी प्रवक्ता धर्मपाल शुक्ला ने जवाहर लाल नेहरू को एक अच्छा लेखक बताते हुए उनकी रचना भारत एक खोज पिता के पुत्र पुत्री का नाम स्मरण किया।प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने पंडित नेहरू के जीवन से सीख लेने व उनके बताए गए प्रेरणा व प्रसंगों का अनुसरण करने पर बल दिया तथा नारा लेखन चित्रकला प्रदर्शनी व कुछ खेलकूद प्रतियोगिता भी करवाई गई। अंत में सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान भी करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।