मादक द्रव्यों के सेवन व मदिरा व्यसन पर रोक के लिए विशेष अभियान का आयोजन
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य के साथ-साथ सोलन जिला में मादक द्रव्यों के सेवन एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए 15 नवम्बर, 2019 से विशेष अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि यह विशेष अभियान 15 दिसम्बर, 2019 तक कार्यान्वित किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ 15 नवम्बर, 2019 को प्रातः 6.00 बजे प्रभात फेरी के साथ होगा। यह प्रभात फेरी ठोडो मैदान से आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी के उपरांत राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा एक योग शिविर आयोजित किया जाएगा। इस योग शिविर में योग के माध्यम से आत्म नियंत्रण एवं जीवनशैली के कारण होने वाले रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम दिन में 2.00 बजे शूलिनी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी को नशाखोरी के विरूद्ध शपथ दिलाई जाएगी, परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे तथा योग के माध्यम से नशे से दूर रहने के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर नशे के विरूद्ध नुक्कड़-नाटक एवं खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा भी विभिन्न स्तरों पर नशाखोरी के विरूद्ध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शूलिनी विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी विद्यालयों में प्रातःकालीन सभाओं में छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी तथा इस विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। केसी चमन ने कहा कि 16 नवम्बर, 2019 को अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मादक पदार्थों एवं नशाखोरी के विरूद्ध जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन द्वारा दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि दवा की दुकानों में मादक पदार्थों की बिक्री तो नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर, 2019 को ठोडो मैदान सोलन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आयुर्वेद विभाग के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन-जन को नशाखोरी के विरूद्ध जागरूक बनाकर इस सामाजिक कुरीति का उन्मूलन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं के आपसी समन्वय पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित बनाएं ताकि सोलन जिला में मादक द्रव्यों के व्यसन के विरूद्ध सभी को जागरूक बनाकर युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।