टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह
सोलन शहर के शामती स्थित टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने वीरवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर सोलन पुलिस के डीएसपी रमेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, जरूरत तो उन्हें सिर्फ सही मार्गदर्शन की होती है। अध्यापकों के सही मार्गदर्शन से उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। ऐसे में अध्यापकों और अभिभावकों की भूमिका बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बदलते युग में माता-पिता और बच्चों के बीच संवाद कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ बातचीत करें और उनके विचारों को भी सुने। उन्होंने कहा कि बच्चे नशे से दूर रहें। उन्होंने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले नशा मुक्त अभियान की भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों को पुरस्कार बांटे और उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ.बीएसपंवार, प्रिंसिपल ललिता पंवार, प्रो. टीडी वर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक (शिक्षा विभाग) केआर कश्यप समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सही पकड़े हैं,ये लागी नाटी.... इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांधा। मंच का संचालनस्कूल टीचर ऊषा ठाकुर व संगीता कंवर ने किया। सबसे पहले आक्षी,तक्षु और रीतिशा ने देशभक्ति गीत ऐ मेरी जमी पेश कर तालियां बटोरी। स्कूल के अरविंद, अभिनव और युवराज ने लघु नाटिका अच्छाई की जीत प्रस्तुत की। अंशु, चिन्मय और रिदम ने हिन्दी गीत चूड़ी जो खनके हाथों में, जबकि योगेंद्र ने पंजाबी गीत धीमे-धीमे और सोनल ने शरारा शरारा गीत पर डांस कर वाहवाही लूटी। रीतिका, दिव्यांशी,प्रीती, ओमप्रभा, रेखा, आर्शिना ने प्लास्टिक हटाओ का प्लास्टिक साउंड के माध्यम से संदेश दिया। सचिन,परीक्षित, अभय,अरमान,अनिरूद्ध,लक्की व हर्षित ने हिन्दी गीत लड़की आंख मारे पेश किया। जन्नत और समीक्षा ने पंजाबी गीत पर डांस किया। इसके अलावा हिमाचली लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसमें सही पकड़े है येलागी नाटी, हाय रे हाय रे कृष्णा समेत अन्य नाटियों पर सुंदर डांस पेश किया गया। गरबा डांस और पंजाबी गीत हाय नी तेरी जुत्ती पेश किया। इसकेअलावा बच्चों ने बाल दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर स्कूल टीचर भारती, प्रीती, ममता, अनुराधा व सरोज समेत अन्य मौजूद रहे।