गीता आदर्श विद्यालय में बाल-दिवस पर सांस्कृतिक तथा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
14 नवम्बर 2019 को गीता आदर्श विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू जयंती के अवसर पर बाल-दिवस मनाया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीता आश्रम समिति तथा गीता आदर्श विद्यालय के प्रधान एल.के. बंसल, गणमान्य सदस्य डी.एन. गुप्ता, एस.एन. कपूर, विमला्यर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा सह-प्रधानाचार्या मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लित द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा नृत्य, सूफी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, हिन्दी नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या, सह-प्रधानाचार्या, अध्यापकगण तथा सभी विद्यार्थी मौजूद रहें।