पारम्परिक खेलों में नियमित रूप से भाग लें युवा-डॉ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे कबड्डी तथा कुश्ती जैसे पारम्परिक खेल नियमित रूप से खेलें। डॉ. सैजल गत देर सांय सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोटबेजा में नेहरू युवा क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि हमारे पारम्परिक खेल जहां शारीरिक सौष्ठव एवं मानसिक दृढ़ता के लिए उपयुक्त है वहीं वर्तमान में ये खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अत्यन्त लोकप्रिय हो रहे है। उन्होंने कहा कि कबड्डी में भारत विश्व चैंपियन है और कुश्ती में भी हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ने देश के युवाओं को कुश्ती सीखने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि कबड्डी में हमारे सोलन जिला का अजय ठाकुर देश-विदेश में जाना पहचाना नाम है। वर्तमान में अनेक खिलाड़ी इन खेलों में देश को पदक दिलाने के लिए प्रयासरत है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि खेलकूद गतिविधियां युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है तथा इनसे युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में कार्यान्वित होती है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि समाज व देश की बेहतरी के लिए कार्य करें तथा अपने बुजुर्गों एवं गुरूजनों का आदर करते हुए जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहें। उन्होंने खिलाडि़यों से आग्रह किया कि वे सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों में कुश्ती व कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है तथा यह स्थानीय लोगों के मनोरंजन का भी बेहतरीन साधन है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास सुनिश्चित होता है वहीं इनसे युवाओं में टीम भावना भी विकसित होती है।
डॉ. सैजल ने कहा कि आम आदमी की समस्याओं का उनके घरद्वार पर समयबद्ध निवारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जहां सभी विधानसभा क्षेत्रों में क्रमवार जनमंच आयोजित किए जा रहे है वहीं मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन आरंभ की गई है। इस हेल्पलाइन पर 1100 नंबर पर फोन कर लोग अपनी समस्या का हल पा सकते है। उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत एवं गांव की समस्याओं के निवारण के लिए विशेष शिकायत निवारण शिविर आरंभ किए गए है। आम जन से विचार-विमर्श कर इन शिविरों के आयोजन का समय विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप निर्धारित किया जाएगा। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। ग्राम पंचायत कोटबेजा की प्रधान पदमा देवी, उपप्रधान रमेश कंवर, बीडीसी सदस्य करनैल सिंह, नेहरू युवा क्लब के प्रधान नरोत्तम वर्मा, किशोरी लाल शर्मा व बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।