रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए कई फैसले
ईएसआई डिस्पेंसरी दाड़लाघाट की रोगी कल्याण समिति की बैठक ईएसआई डिस्पेंसरी के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला ने की। रोगी कल्याण समिति की बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ राधा शर्मा, चिकित्सा प्रभारी ईएसआई दाड़लाघाट डॉ मनजीत सेन, पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत दाड़लाघाट जगदीश ठाकुर, पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट राजेश गुप्ता,खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी धुन्दन रक्षा,अकाउंटेंट सुधीर कुमार,फार्मासिस्ट ममता गुप्ता, बसन्त सिंह,पिंकू के अलावा समिति के अन्य सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान समिति द्वारा कई फैसले लिए गए। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि रोगी कल्याण समिति द्वारा चालू वित्त वर्ष के अंत तक विभिन्न सुविधाओं को जुटाने के लिए 7 लाख 10 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला ने कहा कि रोगी कल्याण समिति को अस्पताल में सुविधाएं जुटाने के अलावा अपनी आय को बढ़ाने की दिशा में भी कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर सीएचसी के उद्घाटन का मुद्दा भी छाया रहा। पंचायत प्रधान व पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि ईएसआई डिस्पेंसरी यहीं रहे व सीएचसी का जो नया भवन बना है उसको जल्द लोगों को समर्पित किया जाए। इस दौरान अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।इस दौरान समस्त अस्तपाल सदस्यों ने भाग लिया।