रावमापा बरूना का सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर संपन्न
सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरुना द्वारा आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. विशेष शिविर आज संपन्न हो गया। ग्राम पंचायत बरुना के पूर्व प्रधान विजय ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. स्वयंसेवकों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते है। इस सात दिवसीय शिविर में एनएसएस स्वयंसेवियों को साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य, आपातकाल या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता बारे अवगत करवाया गया।
इससे पहले विजय ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरुना के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भी शिरकत की। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाए तथा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर तथा उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाल सिंह ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्रों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान पवन कुमार, अमित कुमार शर्मा, मदन कुमार, जेएस दुख्यिा, अमर सिंह, गोपाल लालबैंस, जगतराम, गोपाल, रणजीत सिंह, जीतराम, गुरदेव सिंह, प्रवक्ता संजय कुमारी, विजय कुमार, ओंकार सिंह, सचिन शर्मा, अरुण कुमार, रजनी अरोरा, इन्द्रजीत सिंह, जसविंदर कौर, नीलीमा, यजविंदर कौर, पूजा, किरन गुप्ता, राणा सिंह, हरमिंदर सिंह, गुर्धयान सिंह, जतिन्दर ठाकुर, करम चंद, समृति, राजेश कौर, सुनील कुमार, विक्रम सिंह, सर्वजीत सिंह, राम सुरजीत, दिनेश कुमार और मक्खन सिंह व विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।