जगह - जगह जा कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट
जिला परिषद सोलन के कुनिहार वार्ड नंबर चार से बीजेपी व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के साथ पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रचार के अंतिम दिन जगह - जगह जा कर लोगों के साथ बैठकें व प्रचार कर अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। बीजेपी समर्थित प्रत्याशी कंचन माला के पक्ष में जाडली पंचायत के तीनों बूथों गमझुंन जाडली कन्यारा पर बैठकों का आयोजन किया गया। इसमें जिला मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा ने बताया कि सभी स्थानों पर प्रत्याशी के पक्ष में लोगों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर कसौली मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, सोलन कृषि विपणन मंडी अध्यक्ष संजीव कश्यप ,जिला मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा, अमर सिंह परिहार जाडली पंचायत के प्रधान व उपप्रधान व महिला मंडल प्रधान के साथ-साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। लोगों को संबोधित करते हुए संजीव कश्यप कपूर सिंह वर्मा व इंद्रपाल शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों पर प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।तो वन्ही कांग्रेस समर्थित अंजु राठौर ने भी अपने समर्थकों के साथ कुनिहार, हाटकोट व कोठी पंचायतों का तूफानी दौरा कर अपने लिए वोट मांगकर समर्थन की अपील की।प्रदेश कांग्रेस सेवा दल महिला विंग की सचिव सत्या ठाकुर ने बताया कि अंजू राठौर को हर पँचायत से भारी समर्थन मिल रहा है। इस कारण कांग्रेस समर्थित उमीदवार अंजू राठौर बड़े अंतर से इस चुनाव को जीतेगी।