अर्की में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी अर्की में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसएमसी प्रधान टेक चन्द शर्मा रहे। इस दौरान उनका स्वागत पाठशाला के प्रधानाचार्य चन्दु राम सीमर, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, हेमलता सहित समस्त अध्यापकगण तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया। समापन समारोह में बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें राष्ट्रीय गीत, स्वागत गीत, एनएसएस गीत, समूह गान, एकल गान, सामूहिक नृत्य इत्यादि रहे। इन कार्यक्रमों से बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया। मंच संचालन का कार्य पाठशाला के शास्त्री कमलकांत ने बहुत सुन्दर तरीके से पूर्ण किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने इस सफल कार्यक्रम के लिए विधालय के सभी अध्यापकों की प्रशंसा की।