शिव ताण्डव गुफा में दो दिवसीय राम चरित मानस कथा पाठ का शुभारंभ
( words)
प्राचीन शिव ताण्डव गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से रविवार सुबह 17 नवम्बर से गुफा परिसर में दो दिवसीय राम चरित मानस कथा पाठ का शुभारंभ होगा। इसे 18 नवम्बर सोमवार दोपहर पूजा अर्चना व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया जाएगा। जानकारी देते हुए गुफा विकास समिति के अध्यक्ष राम रतन तनवर व उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर ने बताया कि कथा समाप्ति पर सोमवार दोपहर से देर रात तक समस्त क्षेत्र वासियों के लिए गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। समिति व शम्भू परिवार ने सभी शिव भक्तों को गुफा में विराजमान प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने व भण्डारे का प्रशाद ग्रहण करने की अपील की है।