हिमाचल गॉट टैलेंट का ओवरऑल खिताब चिराग, रंजना व निधि के नाम
हिमाचल गॉट टैलेंट रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले का आयोजन सोलन में किया गया। इसमें संगीत, नृत्य, कॉमेडी, मॉडलिंग और योग की प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में सब उपमंडल की ग्राम पंचायत कंधर (मांगल) के गांव बागा से सम्बंध रखने वाले विकास चौहान ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान ओवरऑल खिताब चिराग, रंजना व निधि डोगरा ने प्राप्त किया। वहीं बागा के रहने वाले विकास चौहान ने भी नृत्य प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में रनरअप रहकर अपने गांव बागा और माता सुखदेई चौहान व पिता चौहान कृष्णा का नाम प्रदेश में ऊंचा किया। विकास चौहान 19 साल का है, और काफी समय से नृत्य व मॉडलिंग में शोक रखता है और अभी हाल में ही संजय गांधी पब्लिक स्कूल छोटा शिमला में शिक्षा ग्रहण की है। हिमाचल गोट टैलेंट के आयोजक नरेश कुमार कौंडल व धर्म सिंह ने बताया कि विकास चौहान में वो प्रतिभा छुपी है। इसके अभ्यास से वह आने वाले वर्ष में विश्वकीर्तिमान बनेगा और प्रदेश ही नहीं अपितु भारत का नेतृत्व करेगा। विकास चौहान की इस उपलब्धि पर माता-पिता, परिवार, गांव के साथ स्कूल में खुशी का वातावरण है। विकास चौहान की इस उपलब्धि पर दादा गोविंद राम चौहान, दादी कांता चौहान, सोनिया चौहान, भाई लक्स ठाकुर, आकाश चौहान व विकाश चौहान की सभी बहनों सहित आदर्श महिला मंडल बागा व इंदिरा गांधी महिला कल्याण समिति बागा की सदस्यों, नोजवान समाजसेवियों, पंचायत प्रधान कंधर, उपप्रधान ने बधाई दी है।