सरकार तथा प्रशासन के लिए मीडिया अत्यन्त महत्वपूर्ण-केसी चमन
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा प्रशासन के लिए मीडिया अत्यन्त महत्वपूर्ण है और मीडिया द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के संबंध में प्रदान की जा रही वास्तविक फीडबैक सही अर्थों में मूल्यवान है। केसी चमन राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद के सुझाव पर ‘रिपोर्टिंग-व्याख्या-एक यात्रा’ विषय पर पूरे देश के साथ-साथ सोलन जिला के पत्रकारों द्वारा भी सारगर्भित विचार-विमर्श किया गया। केसी चमन ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं नीतियों के संबंध में वास्तविक फीडबैक प्राप्त करना आवश्यक होता है। इसी फीडबैक के आधार पर न केवल नीतियों के कार्यान्वयन के संबंध में आवश्यक बदलाव किए जाते हैं अपितु आमजन की अपेक्षाएं भी उचित स्तर तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया बंधुओं द्वारा उपलब्ध फीडबैक प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त बनाने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने में अत्यन्त सहायक है। उपायुक्त ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और मीडिया को जन-जन तक सही व सटीक सूचना पहुंचाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया जहां समाचारों के माध्यम से विभिन्न समसामायिक विषयों से समाज को अवगत करवाता हैं वहीं समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को भी प्रशासन व सरकार के सामने लाता है। केसी चमन ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वे जनता की सेवा के लिए स्पष्ट सोच एवं लेखनी में उद्देश्य व दिशा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि मीडिया में पूर्ण व्यवसायिक दृष्टिकोण होना आवश्यक है और किसी भी समाचार को वैयक्तिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज में अपेक्षित सकारात्मक बदलाव ला सकता है और सभी मीडिया कर्मियों को इस दिशा में सामूहिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना होगा।
उन्होंने आग्रह किया कि पत्रकार पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग से बचें। उन्होंने कहा कि आलोचनात्मक पत्रकारिता किसी भी समाज व राष्ट्र की मज़बूती के लिए आवश्यक है तथा यही वह माध्यम है जिसके द्वारा आम लोगों तक सही एवं आवश्यक सूचना पहुंचती है। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी स्वस्थ आलोचनात्मक पत्रकारिता करें तथा ग्राम स्तर तक कल्याणकारी नीतियां पहुंचाएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने कहा कि पत्रकार एवं प्रशासन का संबंध आपसी विश्वास का है। उन्होंने आग्रह किया कि पत्रकार, रिपोर्टिंग में विश्वसनीयता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही रिपोर्टिंग अनेक मायनों में लाभदायक है किन्तु इस दिशा में मीडिया कर्मियों को समाचार की पुष्टि कर ही आगे बढ़ना चाहिए। अमर उजाला के राकेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार का उत्तरदायित्व पहले से कहीं अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों को दबाव के मध्य भी वस्तुपरक रिपोर्टिंग के लिए तैयार रहना होगा। न्यूज-18 के कीर्ति कौशल ने कहा कि वर्तमान में रिपोर्टिंग का तरीका बदला है और अब यह प्रयास किया जा रहा है कि लोगों तक सही जानकारी त्वरित पहुंचे। दूरदर्शन के लक्ष्मी दत्त शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता की शुचिता क्षीण हुई है और सभी पत्रकारों को इस दिशा में विचार करना होगा। पत्रकार यशपाल कपूर ने स्वतन्त्रता पूर्व से लेकर वर्तमान समय तक रिपोर्टिंग के कलेवर तथा आयामों पर प्रकाश डाला। हिन्दुस्तान समाचार एजैंसी के संदीप शर्मा ने कहा कि सभी पत्रकारों को मीडिया के व्यावसायीकरण पर विचार करना होगा। इंडिया न्यूज़ के अनुराग शर्मा ने कहा कि रिपोर्टिंग में तथ्यात्मकता को बचाना हम सभी का कर्तव्य है। डेमोक्रेसी पोस्ट के मोहन चौहान ने कहा कि रिपोर्टिंग में सदैव सुधार की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पत्रकारिता की जनहित के लिए कार्य करने की भावना को बनाए रखना होगा।
दैनिक जागरण समाचार पत्र के युवा पत्रकार विनोद ने कहा कि रिपोर्टिंग में तथ्यों की अनदेखनी नहीं की जानी चाहिए और हम सभी को यह स्मरण रखना चाहिए कि व्यावसायिक दृष्टिकोण के साथ-साथ पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धान्तों के साथ समझौता न किया जाए। ईटीवी भारत के योगेश शर्मा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग ने ब्रेकिंग न्यूज़ के दौर को लगभग समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग में अब चुनौतियां बढ़ी है। दिव्य हिमाचल की मोहिनी सूद ने कहा कि इलैक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया की तेज़ गति ने प्रिंट मीडिया की रिपोर्टिंग पर भी प्रभाव डाला है। जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमन्त वत्स ने सभी का स्वागत किया तथा विषय की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो प्रमुख तथा संवाद्दाताओं सहित जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।