ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में किया ग्राम सभा का आयोजन
लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया समाधान
ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह पंवर ने की। सभा में पंचायत समिति कुनिहार के अध्यक्ष प्रेम कुमार भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बैठक में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मृत्यु पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद बीपीएल परिवारों की सूची की समीक्षा की गई और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। ग्राम सभा की बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। ग्राम सभा में 175 सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया और अपील की कि पंचायत के विकास कार्यों में सभी बढ़-चढ़कर सहयोग दें। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अपने गांव को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें तथा कूड़ा कचरा उचित स्थान पर एकत्रित कर उसका निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि अपने समीप पानी के स्रोतों की सफाई भी अति आवश्यक है ताकि वर्षा ऋतु में हम बीमारियों से बचे रहें। उपस्थित लोगों ने पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सभा में पंचायत के उपप्रधान अशोक कुमार, वार्ड पंच नजरों राम,अमरावती,इंदिरा, रीता देवी,बृजमोहन शर्मा,गीता देवी,तकनीकी सहायक कुलदीप कुमार,जीआरएस बदन ठाकुर,पंचायत सचिव खेमराज,रमेश कुमार,बाबू राम,आचार्य,बालक राम, अशोक शर्मा,पूर्व उपप्रधान रतन लाल शर्मा,पूर्व प्रधान सोमादेवी उपस्थित रहे।