संविधान दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां : राजेश्वर गोयल
आगामी माह में आयोजित किए जाने वाले रैडक्रास मेले के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने आवश्यक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला में रैडक्रास गरीब और असहाय लोगों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रैडक्राससोसायटी के स्थाई सदस्य बनने का आग्रह किया ताकि जरूरतमंद लोगों की रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि रैडक्रास एक ऐसी संस्था है जो गरीबों की मदद के हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रैडक्रास सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर व कृत्रिम अंग भी प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने राहुल गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट राजस्थान द्वारा संचालित निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं अनुसंधान केंद्र हनुमानगढ़ जंक्शन राजस्थान भेजने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में युवाओं में बढते नशे के प्रचलन को रोकने के लिए रैडक्रास सोसायटी द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में नशा मुक्ति केन्द्र बनाया गया है जिसमें नशे में संलिप्त युवाओं से कांउसलिंग की जाएगी तथा उन्हें नशे से मुक्ति पाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर संविधान दिवस के आयोजन को लेकर जिला के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। उन्होंने बताया कि जिला में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अनेकों गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि महिला एंव बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पंचायतीराज, पर्यटन इत्यादि विभागों द्वारा ग्रामीण स्तर तक जागरूकता अभियान चलाएं जाएंगे। इसके उपरांत प्रशासन में दक्षता लाने पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने आईपीएच विभाग को निर्देश दिए कि जिला में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जहां फायर हाईड्रैंटस नहीं है वहां पर भी फायर हाईड्रैंटस स्थापित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने जिला में वाहनों के लिए पार्किगं की उचित व्यवस्था करने के लिए कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में केवी. घुमारवीं, केवी. बिलासपुर, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, माॅडल फार्म, रेलवे, काऊ सैंचुरी के अतिरिक्त अन्य विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर दास, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह के अतिरिक्त समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।