चिनार सदन ने जीती अंतर्सदनीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता
पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू में अंतर्सदनीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में चिनार, देवदार, ओक और टीक सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग सहित सभी सदनों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में उपस्थित थे। चिनार सदन के प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अंडर 14 लड़कों के वर्ग में टीक सदन के अरमान कालरा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया जबकि अंडर 14 लड़कियों के वर्ग में चिनार सदन की अन्नया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब दिया गया। अंडर 17 लड़कों के वर्ग में चिनार सदन के सूर्यांश को व अंडर 17 लड़कियों के वर्ग में टीक सदन की अनुरीत मान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से सम्मानित किया गया। वहीँ अंडर 19 लड़कों व लड़कियों के वर्ग में देवदार सदन के आरव गोदारा और समिता लेपचा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से पुरुस्कृत किया गया। अंतर्सदनीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का ओवरआल ख़िताब चिनार सदन के नाम रहा। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान देवदार सदन को जबकि तीसरा स्थान ओक सदन के नाम रहा। प्रतियोगिता में चारों सदनों की सराहना की गई। इस अवसर पर विजयी सदन के विद्यार्थियों को मंच पर पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा द्वारा पुरुस्कृत किया गया और उनकी हौसला अफजाई की।