बैलट पेपर से हो चुनाव , प्रस्ताव पारित
बैठक में डॉ कर्नल धनीराम शांडिल रहे विशेष रूप से उपस्थित
सोलन निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस की बैठक सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सोलन विश्राम गृह में संम्पन हुई । इस बैठक में स्थानीय विधायक व् पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने पार्टी मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित , पूर्व मंत्री पंडित शिव कुमार , और प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक देश में बैलट पेपर से चुनाव न करवाए जाए चुनावों का पूर्णतय बहिष्कार होना चाहिए। मजबूत लोकतंत्र के लिए बैलट पेपर से चुनाव अतिआवश्यक है।
शांडिल ने कहा कांग्रेस द्वारा किए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना ज़रूरी
स्थानीय विधायक व् पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने अभी हाल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं को मनोबल कम नहीं करना चाहिए और नए सीरे से पार्टी में जान भरने के कड़ी मेहनत करनी चाहिए। सभी नेताओं ,कार्यकर्ताओं को जन-जन तक कांग्रेस की विचारधारा , इतिहास और कांग्रेस द्वारा किए विकास कार्यों को बताना होगा।
बैठक में कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित
इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार , प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर , बी डी सी चेयरमैन सविता शांडिल , सिटी कोंग्रस अध्यक्ष अंकुश सूद , मोहन मेहता , संजय भंडारी , अरुण शर्मा , मुकेश शर्मा , चतर सिंह रघुवंशी , मनोज कुमार ,हितेश शर्मा , श्याम लाल , सुरिंदर ठाकुर , केशव कान्त , लक्ष्मी शर्मा, कर्म चंद , केशव कान्त , हेम राज , जमना दास , वैद , विशाल , राजकुमार , हिरेन्दर ठाकुर, लीला दत्त , भूपिंदर कश्यप , देविंदर ठाकुर , वीरेंदर कुमार , जोगिन्दर सिंह , आदि बहुत से पदाधिकारी उपस्थित थे।