वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने वाली महिला गिफ्तार
( words)
हिमाचल प्रदेश के ज़िला मंडी के रामनगर में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने वाली एक महिला को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला पुलिस थाना में आरोपित के खिलाफ वेश्यावृत्ति का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि रामनगर में कवाटर में रहने वाली एक महिला वेश्यावृत्ति में संलिप्त है। तभी पुलिस ने पैसे देकर नकली ग्राहक भेजा और मामले का फंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच चल रही है।