पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत दो साधुओं के बीच लड़ाई का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक साधू ने दूसरे साधू को बुरी तरह जाहख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कराड़ाघाट के स्थानीय मन्दिर में काफी समय से रह रहे साधुओं में मंगलवार सुबह किसी बात पर लड़ाई हो गयी। यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक साधु ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। चोटिल साधु को अर्की अस्पताल लाया गया जहाँ से घायल साधु को आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया।मारपीट के बाद आरोपी बाबा फरार हो गया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि कराडाघाट मंदिर में रहने वाले साधु अर्जुन दास गुजरात के रहने वाले हैं और वह लगभग पांच-छह महीने से कराडाघाट के मंदिर में रह रहे थे। अर्जुनदास ऊपर किसी अज्ञात साधु द्वारा हमला किया गया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया।पूर्ण चंद ने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व मामले की छानबीन की जा रही है।
Sign up for the latest of First Verdict
Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!