जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से संवर रही है महिलाओं की तकदीर
जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के आशातीत परिणाम सामने आने लगे है। लोगों विशेषकर महिलाओं का रूझान स्वरोजगार को लेकर विभिन्न प्रकार की औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना की ओर बढ़ा है। कनुप्रिया ठाकुर सुपुत्री राज कुमार गांव रोपा, तहसील व जिला हमीरपुर ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत मार्च, 2019 में 35 लाख रूपए का ऋण उद्योग विभाग के माध्यम से यूको बैंक हमीरपुर से लिया। ऋण लेने के उपरांत दो महीने के अंदर यानी मई, 2019 में उन्होंने जिला मुख्यालय हमीरपुर में नादौन चौक के पास एक हॉल किराए पर लेकर फिट कनैक्ट के नाम से एक जिम की स्थापना की। यहां आधुनिक मशीनरी से जिम से सम्बंधित गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से चलाया जा रहा है। जिम में मई, 2019 से गतिविधियों को शुरू किया गया है। उपरोक्त ऋण से कनुप्रिया ठाकुर ने 28 लाख 50 हजार रूपए की राशि मशीनरी तथा 6 लाख 50 हजार रूपए की राशि व्यायामशाला में रबड़ व बिनायल फ्लोरिंग, टीवी म्यूजिक सिस्टम, एलुमिनियम फिटिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स फिटिंग पर व्यय की। इस व्यायामशाला में सभी महिला व पुरूषों के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायामों के लिए एक हजार रूपए का मासिक शुल्क रखा गया है। जिम सुबह 5 बजे से सांय 9 बजे तक खुला रहता है। जिम में विभिन्न प्रकार के व्यायाम क्रियाओं के लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं है। लोग एक घंटे से लेकर सांय तक भी जिम में व्यायाम कर सकते है। जिम में रनिंग कार्डियो इलैक्ट्रॉनिक मशीन भी स्थापित की गई है। इस मशीन के माध्यम से कोई भी बढ़े हुए वजन का व्यक्ति पुरूष, महिलाएं तथा बच्चे अपने वजन को कम कर सकते है। इसके लिए शुल्क 1500 रूपए प्रति माह निर्धारित किया गया है। जिम में वार्म अप के लिए साईकिलस तथा बैटल रोप लगाई गई है। इसी प्रकार छाती के व्यायाम के लिए बैंच प्रेस मशीन, पैक डैक, टांगों के लिए लेग प्रेस, लेग कर्ल, लेग एक्सटेंशन, स्मिथ मशीन, पीठ के लिए लैड पुल मशीन, चिन अप मशीन, हाईपर एक्सटेंशन मशीन तथा पिडलियों के लिए काल्फ मशीन इस व्यायामशाला में स्थापित की गई है। कनुप्रिया ठाकुर ने इस जिम में प्रबंधन, प्रशिक्षण, देख -रेख व साफ-सफाई के लिए पांच लोगों को कर्मचारी के रूप में रखा है। बैंक की किश्त 50 हजार रूपए तथा अन्य विविध खर्चों को निकालकर वह मासिक 25 से 30 हजार रूपए की कमाई कर रही है। 19 वर्षीय कनुप्रिया ने राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय हमीरपुर से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है। इनके माता तथा पिता दोनों अध्यापक हैं तथा सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। कनुप्रिया ठाकुर के अनुसार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सरकार द्वारा बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने की एक अनूठी पहल है। योजना के बारे में उन्हें उद्योग विभाग से जानकारी प्राप्त हुई थी। योजना के फायदों से प्रेरित व प्रभावित होकर उन्होंने ऋण लेकर इस कार्य को करने की ठान ली। आज इस कारोवार को चलाए हुए उन्हें छ: महीने हो गए है। वह इस कारोवार से प्रति माह अच्छी आय अर्जित करने के साथ 5 अन्य कर्मचारियों को स्वरोजगार प्रदान कर रही है। आने वाले समय में वह इस व्यवसाय को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रयास करेगी।
