मुनीर अख्तर लाली बने कब्रिस्तान विकास एवं सौंदर्यीकरण कमेटी के अध्यक्ष
डिआरा इस्लामिया कमेटी की बैठक आयोजन प्रधान परवेज खान की अध्यक्षता में किया गया। इसमें सैकड़ों मुस्लिमों ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कब्रिस्तान विकास एवं सौंदर्य करण कमेटी जिला बिलासपुर का गठन किया गया। इसमें सभी मुस्लिम वर्ग की सहमति से प्रदेश के वरिष्ठ मुस्लिम नेता मुनीर अख्तर लाली को कब्रिस्तान विकास एवं सौंदर्यीकरण कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा इमरान अख्तर उपाध्यक्ष, ईशान अख्तर महासचिव, आसिफ मोहम्मद कोषाध्यक्ष, केश पठानिया मुख्य सलाहकार, तथा कार्यकारिणी सदस्यों में रफी हुसैन, मोहम्मद मुस्ताक, आकिब हुसैन, परवेज को लिया गया। इस मौके पर नवनियुक्त मुस्लिम नेता एवं दयारा कब्रिस्तान विकास एवं सौंदर्यीकरण कमेटी जिला बिलासपुर के प्रधान मुनीर अख्तर लाली ने कहा कि जो मुस्लिम वर्ग ने मुझे ज़िम्मेदारी सौंपी है उससे मैं बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा। जल्द ही जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के साथ कमेटी का एक शिष्टाचार मंडल मुलाकात करेगा।
