अलग - अलग देशों के प्रतिनिधियों की सुनी समस्याएं, मौके पर किया समाधान
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'सामाजिक विज्ञान विभाग' के 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा मॉडल संयुक्त राष्ट्र के कार्यों को दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि की भूमिका निभाई। सभी देशों के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष तथा उनके महासचिव के सामने अपनी समस्या को रखा, जिसका उन्होंने समाधान ढूंढा और बिल पास किए। उन्होंने आतंकवाद, गरीबी, और पर्यावरण संरक्षण पर बातचीत की। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सभी छात्रों और सामाजिक विज्ञान के अध्यापकों के इस सामूहिक कार्य की प्रशंसा की। गुरप्रीत माथुर ने मॉडल संयुक्त राष्ट्र के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मॉडल संयुक्त राष्ट्र के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस तरह की सभाओं से संसार में फैली समस्याओं से शीघ्र निपट कर संसार में शांति और भाईचारे को बढ़ा सकते हैं।