पोषण आहार हर आयु वर्ग के लिए ज़रूरी
( words)
नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर 7 थावी मोहल्ले में आंगनबाड़ी वर्कर भारती ठाकुर की अगुवाई में पोषण आहार दिवस मनाया गया। इसमें वार्ड के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। भारती ने महिलाओं को साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बरसात के दिनों में पानी उबालकर पीने की सलाह दी और डायरिया से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने मौजूद महिलाओं को पोषण आहार के फायदे समझाया वहीं गर्भवती महिलाओं को फल ,सब्जियां तथा दूध का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी सांझा किया।