अर्की विकास मंच द्धारा किया गया पौधारोपण
( words)
अर्की विकास मंच द्धारा अर्की की ऐतिहासिक शिव गुफा मुटरू महादेव की ओर जाने वाले रास्तों के दोनों ओर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर शिव मंदिर मुटरू महादेव के बाबा प्रेमगिरी जी महाराज विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने पहला पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यकम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित मंच के सदस्यों ने आंवला बहेड़ा सहित लगभग 50 पौधों का रोपण किया। इस मौके पर मंच की उपाध्यक्ष तुलसी ठाकुर, महासचिव योगेश वर्मा, मुख्य सलाहकार प्रभा भारद्धाज,सोनू सोनी,गगन चतुर्वेदी,हेमंत शर्मा,हरीश गुप्ता,के के भारद्धाज,रमन सूद उपस्थित रहे।