बाल विकास परियोजना अर्की ने दिया "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" सन्देश
बाल विकास परियोजना अर्की की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र देवरा में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल देवरा की प्रधान दामोदरी देवी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । इस मौके पर लता देवी की बेटी को उपहार भेंट कर प्रशस्ति पत्र दिया गया, वहीं पौधारोपण भी किया गया । महिला मंडल की प्रधान दामोदरी देवी ने कहा कि बाल विकास परियोजना की ओर से आंगनबाड़ी में इस तरह के कार्यक्रम काफी सराहनीय है । इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को काफी जानकारियां मिलती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है । इसके लिए सभी लोगों का कर्त्तव्य बनता है कि वह भी इस तरह के कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवरा मीना,सहायिका सरला, शांता देवी,शालिनी व पार्वती सहित महिला मंडल की महिलाएं मौजूद रही ।