ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में नष्ट किये भांग के पौधे
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व पुलिस थाना दाड़लाघाट के स्टाफ द्वारा,उपायुक्त सोलन के आदेशानुसार भांग उन्मूलन कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज दाड़लाघाट कमला वर्मा ने बताया कि भांग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत परिसर व साथ लगती निजी भूमि व सरकारी भूमि में भांग को उखाड़ा गया व इस क्षेत्र में साफ-सफाई भी की गई।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय लोगों व बच्चों को नशे की बुराइयों के बारे में भी अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्थानीय लोगों,पंचायत के सभी सदस्यों व सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया।इस अवसर पर ओबीसी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी,ग्राम पंचायत प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला,उपप्रधान लेखराज चंदेल,ट्रैफिक इंचार्ज दाड़लाघाट कमला वर्मा,एएसआई,हेड कांस्टेबल मेहर सिंह,महेंद्र,नरेश,अरुण गौतम,भानु गौतम,हेमराज गौतम,पवन शर्मा,पंचायत सिलाई अध्यापिका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।