स्वर्गीय काकूराम को दी श्रद्धांजलि
पहाड़ी गायक स्वः काकूराम की पुण्यतिथि पर भाषा एवं संस्कृति विभाग सोलन द्वारा समारोह आयोजित किया गया जिसमें कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सचिव डा. कर्म सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में 30 कलाकारों ने भाग लिया। अपने सम्बोधन में डा. कर्म सिंह ने कहा कि लोक भाषा, लोक कला और लोक संस्कृति के सरक्षण मे हिमाचल प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। हिमाचल अकादमी जिसके मुख्यमंत्री अध्यक्ष भी हैं पारम्परिक वेशभूषा तथा वाद्य यंत्रों के सरक्षण एवं लोक गायकों को उचित सम्मान देने की दिशा में प्रयासरत है। सचिव कर्म सिंह ने बताया कि भविष्य में पहाड़ी गायक स्व: काकूराम की याद में राज्य स्तरीय लोकगीत सम्मेलन करवाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर उनके सुपुत्र राजेन्द्र कश्यप, पुत्रवधू सावित्री देवी, पौत्र मँजूल कश्यप, बीडीसी चेयरमैन रीता ठाकुर, तहसील दार ओपी मेहता, अनुसंधान अधिकारी देवराज शर्मा, पत्रकार प्रेम कश्यप, रामलाल वर्मा, नारायण तृषित, उमादत्त कश्यप उपस्थित रहे।