गर्मी से मिली राहत वहीं किसानों के चेहरों में भी आई रौनक
( words)
अर्की, दाड़लाघाट व आसपास के क्षेत्रों में पिछले सप्ताह से सूखे की स्थिति बन चुकी थी मगर गुरुवार को हुई बारिश से अधिकतर क्षेत्र में सूखे से राहत मिली है। क्षेत्र की अधिकतर फसलें जिनमें मक्की,टमाटर,धान और अन्य सब्ज़ियां शामिल हैं उसके लिए यह बारिश वरदान साबित होगी। गुरुवार की बारिश से जहां किसानों के चेहरे खुशी से झूम उठे वहीं लोगो को भी भयंकर गर्मी से राहत मिल गयी। वहीं छोटे-छोटे बच्चे सड़को पर पानी में खेलते हुए देखे गए। ग्रामीणों में योगेश, उमेश, देवेंद्र, सुनील, संजू, हर्ष, उदित, रूप राम शर्मा, ईश्वर दत्त, महेंद्र, बलदेव, हेमराज किसानों ने कहा कि अब पानी की कमी भी पूरी हो जाएगी।