सोलन में खुली रत्नाकर बैंक की शाखा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने आज सोलन में निजी क्षेत्र में कार्यरत रत्नाकर बैंक की शाखा का विधिवत शुभारंभ किया। रत्नाकर बैंक की यह देश की 350वीं शाखा है। यह बैंक वर्ष 1943 से कार्यरत है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में इस बैंक की सोलन एवं शिमला में शाखा कार्यरत है।
डाॅ. सैजल ने बैंक प्रबंधन को सोलन में शाखा आरंभ करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि निजी क्षेत्र के बैंक वर्तमान में देश में आर्थिकी को सशक्त करने में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि निजी क्षेत्र में कार्यरत बैंक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि उद्योग, कृषि, बागवानी एवं अन्य प्रमुख क्षेत्रों को सशक्त बनाने एवं इनके विस्तार में बैकिंग क्षेत्र की विशिष्ट भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम जन को वित्तीय रूप से मज़बूत बनाने में बैकिंग क्षेत्र का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने आशा जताई कि रत्नाकर बैंक अपनी शाखाओं के माध्यम से लोगों तक पहुंच बनाने एवं जनधन जैसी योजना से उन्हें लाभान्वित करने में सहायक सिद्ध होगा।
पूर्व मंत्री एमएल सोफत, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रितु सेठी, भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा, मनोनीत पार्षद एवं भाजयुमो सोलन के अध्यक्ष भरत साहनी, पार्षद गौरव, जिला भाजपा महामंत्री एवं बघाट बैंक निदेशक मंडल की सदस्य पूजा हांडा, एपीएमसी सोलन के सदस्य किशन वर्मा, आढ़ती संघ के अध्यक्ष पदम सिंह पुंडीर, धर्मचंद गुलेरिया, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक टशी संडूप, उपमंडलाधिकारी रोहित राठौर, उप पुलिस अधीक्षक अनिल वर्मा सहित अन्य अधिकारी, भाजपा तथा भाजयुमो के रोहित, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।