ग्राम पंचायत भण्डारनु में बेटी के जन्म पर मनाया गया उत्सव
मंडी जिला में बेटी अब सच मे अनमोल हो गइ है। जिला के तहत करसोग के इलाकों में अब बेटी के जन्म पर घर मे मायूसी नहीं बल्कि बधाई गीत गाए जा रहे हैं। बेटी के प्रति सम्मान दिखाने का ये जिम्मा खुद ग्रामीण महिलाओं ने संभाला है। बेटी के जन्म पर इलाके की महिलाएं गीत सुनाती है घर में लक्ष्मी है आई, बधाई हो बधाई। यही है।ये महिलाएं न केवल बेटी के जन्म वाले घर में जाकर खुशियां मनाती है, बल्कि उस परिवार को तोहफे के तौर पर गुड़िया, पैसे सहित अन्य उपहार भी देती हैं। साथ ही बेटी के खुशहाल जीवन की कामना वाले गीत भी गाए जाते है। यही नहीं घर में भी बेटी के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है। घर में अब बेटी पैदा होने पर बेटों की ही तरह धाम रखी जाती है। बाकायदा घर आंगन में उत्सव का माहौल रचा जाता है। करसोग में ग्राम पंचायत भण्डारनु के न्यूली में भवानी दत्त और नेहा के घर पर भी बेटी के जन्म पर इन दिनों उत्सव जैसा ही माहौल है। माता पिता ने बेटी के जन्म पर खुशी जताते हुए गांव के लोगों को धाम दी। बिना किसी सामाजिक आंदोलनों या नारेबाजी के इस गांव की महिलाएं बेटी के मोल को पहचानती है। यहां शिवा महिला मंडल देहरी पंचायत व आसपास के इलाके में जिस घर में बेटी जन्म लेती है। वहां महिला मंडल की प्रतिनिधि तोहफों और आशीष की बौछार लिए पहुंचती हैं। नियुली में स्थानीय निवासी भवानी दत्त के घर मे बेटी पैदा होने के अवसर पर शिवा महिला मंडल देहरी की सदस्य घर पहुंची और माता पिता को बेटी के जन्म पर बधाई दी। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने पैसे एकत्रित कर बेटी को शगुन भी दिया। इलाके के लोग शिवा महिला मंडल देहरी के इस प्रयास को खूब सराहा रहे हैं। देश भर में हिमाचल के मंडी जिला का बेटी है अनमोल अभियान ऐसे भी सुर्खियों में है। इसी अभियान से करसोग में महिलाओं की सोच बहुत सुधरी है। नतीजा ये है कि करसोग में अब बेटी के जन्म पर मां बाप का मुहं मायूसी से नहीं लटकता बल्कि उत्सव का माहौल होता है। शिवा महिला मंडल देहरी की प्रधान वनिता शर्मा ने कहा कि पंचायत में बेटी के जन्म पर आगे भी घर में जाकर ऐसे ही उपहार दिए जाएंगे। ताकि बेटी सभी के लिए अनमोल हो।