कला अध्यापक की भर्तियां खोलो सरकार
उपमड़ल करसोग के पुराना वाजार में ट्रेनिंग किए हुए कला अध्यापकों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रधान अमर सेन ने की। इन्होने सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा की सरकार का रुख इनके प्रति स्पष्ट नहीं है। हज़ारो युवाओं ने कला अध्यापक की ट्रेनिंग तो सरकार ने करवा दी लेकिन विडम्बना यह ह्रै की लाखो रूपए खर्च भी करवा दिए, लेकिन अब किसी भी प्रकार की भर्तिया नहीं हो रही हैं। और न ही कोई कमीशन निकाल रही ह्रै और न ही बैच वाइज भर्तिया करवा रही ह्रै। इन्हे यह समझ नही आ रहा है की सरकार ने किस कारण वंश कला अध्यापक की भर्ति पर रोक लगाई ह्रै। सभी तरह की गई ट्रेनिंगों की भर्तिया हो रही है तो कला अध्यापक की क्यों नहीं हो रही ह्रै। इन्होने सरकार से मांग की ह्रै की जल्द कला अध्यापक की भर्तियां खोली जाए ताकि इनका भविष्य भी संवर सके। इस मौके पर उप प्रधान पमी वर्मा, ग़गा राम, हमेन्द्र, गीता शर्मा, लता, लज्जा, संजीवन, ममता, नीशा, गीता, रीनु, राजेन्द्र , पुनम, चमन, युबराज, खेमराज शामिल रहे।