सांसद राम स्वरूप शर्मा ने किआ अनेक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
( words)
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सदयाणा में लगभग 50 लाख 69 हजार रूपये की लागत से निर्मित माध्यमिक पाठशाला का लोकार्पण, लगभग 43 लाख 98 हजार रूपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र बड़गांव का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत सुराड़ी के सैण में लगभग 44 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सदयाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए राम स्वरूप शर्मा ने सर्कार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कई योजनाओ की व्याखना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डी डी ठाकुर, मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर, सदर युवा मोर्चा अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य भुवनेश भी उपस्थित थे।