हरे भरे पेड़ों पर फिर चली वनकटुओ की कुल्हाड़ी

उपमंडल करसोग के जंगल वन विभाग की मुस्तैदी के बाद भी सुरक्षित नहीं है। वनकटुओ के हौसले इतने बुलंद है कि यह वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कटान को अंजाम दे रहे हैं। अभी ताजा मामला वन परिक्षेत्र सेरी की खादरा बीट में वनकटुओ ने देवदार के हरे भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। वन विभाग के वन खंड अधिकारी शीशराम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना करसोग में मामला दर्ज करवाया है । जानकारी के अनुसार जब खादरा बीट में वनरक्षक हेमराज नियमित गश्त पर थे तो उसमें कटे हुए पेड़ों पर इनकी नजर पड़ी जिसमें कि एक पेड़ का हिसा अज्ञात लोग चोरी करके ले गए थे और दूसरे पेड़ का पूरा हिस्सा वही छोड़ गए थे। वन रक्षक ने इसकी सूचना वन खंड अधिकारी को दी। वन विभाग की टीम ने अपने स्तर पर छानबीन की लेकिन बनकटुओ का कोई पता नहीं लगा। तो उन्होंने इस बारे में थाना करसोग में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है डी एस पी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है । वन विभाग ने कटे हुए पेड़ों की कीमत 75433 रुपए आकी है।