एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने जनमंच प्रचार वाहन को किया रवाना
उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने आज नालगाढ़ में 11 अगस्त को दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे आरम्भ होगा। उन्होंने विभिन्न पंचायतों के प्रधानों एवं सचिवों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी पंचायत में लोगों को जन मंच के विषय में जागरूक बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन द्वारा क्षेत्र की मानपुरा थाना, हरिपुर, पट्टा कैंथा, चडियार, मधानीघाट, नाली मंधाला में जनमंच में उपस्थित होने की अपील की गई। प्रशांत देष्टा ने कहा कि जनमंच से पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा इन ग्राम पंचायतों में पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों में इन ग्राम पंचायतों में लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशुपालन, कृषि तथा बागवानी विभाग द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पूर्व जनमंच गतिविधियों के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में जन मंच कार्यक्रम में पहुंचे और अपने घरद्वार के समीप अपनी समस्याओं का निवारण सुनिश्चित बनाएं।