गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया तीज उत्सव
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीज उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसमें शशि गर्ग, निशा गर्ग,अदिति गर्ग,शिखा गर्ग, चारू बंसल, इंदु संगल, उषा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में इंदु और निशा ने बतौर निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने पंजाबी परिधान पहने। इस उत्सव पर अतिथियों और अध्यापकों के लिए कुछ प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। विद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट और गाइड की ओर से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 29 /7/19 से 31/7/19 तथा कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए 1/8/19 से 3/8/19 तक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्काउट और गाइड में प्रशिक्षण प्राप्त संतोष देवी और निरंजन सिंह की देखरेख में छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्रों को विभिन्न तरह की तालियां बजाना, ध्वज के विभिन्न प्रकार के संकेत के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। छात्रों को अनुशासित जीवन जीने, फिजूलखर्ची से बचने, बड़ों का सम्मान करना, अपना कार्य समय पर पूरा करना आदि के बारे में बताया गया। शिविर के समापन पर सभी को प्रमाण पत्र दिए गए प्रधानाचार्या ने कहा कि इस तरह के शिविर में छात्रों का चहुमुखी विकास होता है।